चंद दिनों की मेहमान है प्रदेश की भाजपा सरकार : भारत भूषण मोहिल
हिमाचल प्रदेश कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है , अब प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। भारतीय जनता पार्टी कभी भी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान करवा सकती है
बोले, चुनाव के लिए कमर कस ले हर कार्यकर्ता
चार वर्षों में विकास कार्य पड़े है ठप : राणा लखविन्दर सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - नालागढ़ 03-07-2022
हिमाचल प्रदेश कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है , अब प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। भारतीय जनता पार्टी कभी भी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान करवा सकती है । यह बात नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक ओर नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी भारत भूषण मोहिल ने कही ।
उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के पीते ही काटे हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि हम सब को केवल मात्र संगठन के लिए लड़ना है । संगठन मजबूत होगा तो कांग्रेस को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता ।
मोहिल ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनना होगा ताकि हम भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला कर सके । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अक्सर चुनाव में धनबल का प्रयोग किया जाता है जिसे अब हमें रोकना होगा । नालागढ़ के विधायक राणा लखविन्दर सिंह ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है ।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा 5 वर्षों में कोई भी ऐसी परियोजना नही है जिसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई हो और उसका कार्य मुकम्मल भी हुआ हो । राणा ने बताया कि जयराम सरकार द्वारा कई संस्थाओं को खोलने की घोषणा तो की गई है लेकिन यदि इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो ना तो किसी भी संस्थान के पास इंफ्रास्ट्रक्चर है और ना ही विभागों में स्टाफ है ।
आलम यह है कि सरकार ने स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिए हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर वहां कुछ भी नहीं है इस कार्यकाल में निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतर कार्य विधायक प्राथमिकता से ही हुए हैं ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर कार्य करें और इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं । उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की करारी हार से तय हो गया है कि हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है जिसके चलते उप चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी ।