यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-10-2021
प्रदेश में हो रहे उप चुनावो में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर चुनाव आचार सहिंता का उलंघन करने और मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रयोग कर्मचारियों को धमकाने के लिए करने के आरोप लगाए।
कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष आईएन मेहता ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भाजपा चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से कर्मचारियों को भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें तबादले की धमकी तक दी जा रही है। कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को अब तक 12 शिकायतें दी है।
जिसमे मंडी संसदीय सीट के भाजपा के उम्मीदवार खुशाल सिंह द्वारा सेना के मैडल और वर्दी के साथ होर्डिंग में लगाने की है। भाजपा द्वारा मंडी में जगह जगह ऐसी होर्डिंग लगाई गई है जबकि इस तरह की होर्डिंग नहीं लगाई जा सकती है इस पर चुनाव आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को ये शिकायत भेजी है।
इसके अलावा अन्य शिकायतें भी की है। लेकिन अभी तक उन पर संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को अब कम समय बचा है ऐसे में चुनाव आयोग को जल्दी संज्ञान लेना चाहिए और कार्यवाही की जानी चाहिए।