चंबा के पांचों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे इनडोर खेल स्टेडियम : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि चंबा ज़िला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इनडोर खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 13-05-2022
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि चंबा ज़िला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इनडोर खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं युवा प्रोत्साहन पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए करते हुए बोल रहे थे।
जिला की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नई सोच और नवभारत निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विकास की दृष्टि से पिछड़े जिलों के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया गया ।
आकांक्षी ज़िला चंबा में आज विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंबा में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने और 507 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन भवन का श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को जाता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना संकट के दौरान चुनौतियों के बावजूद बेहतर व्यवस्था बनाई रखी गई। देश में लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने के साथ अन्य देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गई।
युवाओं की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए युवा स्टार्टअप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नीतियों में किए गए आवश्यक बदलाव के कारण युवाओं ने स्टार्टअप की ताकत को दिखाते हुए सकारात्मक कार्य किए।
इस अवसर पर विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधायक जियालाल कपूर, अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति डी एस ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित लोग उपस्थित रहे।
13 Attachments