चंबा में शरारती तत्वों ने 50 से ज्यादा वाहनों के तोड़े शीशे, बाइकों को सड़क से नीचे फेंका
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र सुंगल से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सड़क किनारे खड़े 50 से ज्यादा चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 01-06-2022
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र सुंगल से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सड़क किनारे खड़े 50 से ज्यादा चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए। ग्रामीण क्षेत्र में कई बाइकों को सड़क से नीचे फेंक उन्हें क्षति पहुंचाई गई है।
ये वारदात बुधवार अल सुबह की बताई जा रही है। सुबह सैर पर निकले लोगों को जब अपने वाहनों के शीशे टूटे दिखे तो उनके होश उड़ गए। वाहन मालिकों ने पुलिस विभाग से शरारती तत्व को पकड़कर कार्रवाई की मांग की है। जिला मुख्यालय में पार्किंग का अभाव वाहन चालकों का मर्ज बढ़ा रहा है।
कसाकड़ा वार्ड में पार्किंग स्थल का निर्माण तो करवाया जा रहा है, लेकिन अभी लोगों को अपने वाहन पार्क करना चुनौती बना हुआ है। बुधवार अल सुबह सुंगल, लुडेरा, फुलनू टाला, मोहल्ला जनसाली, बंशी गोपाल, चौंतड़ा, बारगाह में गाड़ियों के शीशे तोड़ने की घटना से वाहन मालिकों की चिंता और बढ़ गई है।
वाहन चालक नरेश कुमार, प्रताप चंद, विनोद कुमार, अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों ने पत्थर से उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि उनके पास वाहनों के शीशे तोड़ने को लेकर शिकायतें पहुंची हैं। पुलिस अपने स्तर पर मामले की तफ्तीश कर रही है।