चायल कोटी काॅलेज के स्वयं सेवकों ने की कोटी बाजार में चलाया सफाई अभियान 

डिग्री काॅलेज चायल कोटी की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने शनिवार को कोटी बाजार, तारादेवी मंदिर और काॅलेज परिसर में सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया

चायल कोटी काॅलेज के स्वयं सेवकों ने की कोटी बाजार में चलाया सफाई अभियान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      29-10-2022

डिग्री काॅलेज चायल कोटी की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने शनिवार को कोटी बाजार, तारादेवी मंदिर और काॅलेज परिसर में सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। 

इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा करीब तीस किलोग्राम प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्रित करके स्थानीय पंचायत के कूड़ा दान में जमा गया। इससे पहले स्वयंसेवियों द्वारा कोटी बाजार में स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को गंदगी के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया। 

काॅलेज की प्राचार्या डॉ कमलेश ठाकुर ने स्वयं सेवकों के प्रयासों  सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस स्वच्छता अभियान के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विशाल रांगटा मौजूद रहे।