चरस की तस्करी कर रहे बुजुर्ग के कब्जे से 511 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली के बलसारी गांव के एक बुजुर्ग को पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 25-10-2022
हिमाचल में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली के बलसारी गांव के एक बुजुर्ग को पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार (65) निवासी बलसारी डाकघर छियाल तहसील मनाली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की टीम ने क्षेत्र में नाका लगा रखा था। इसी बीच पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बुजुर्ग के कब्जे से पुलिस ने 511 ग्राम चरस बरामद की।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था।