छछेती पाठशाला के होनहार छात्र हरीश कुमार ने 500 में से 483 अंक लेकर प्रथम स्थान किया हासिल 

छछेती पाठशाला के होनहार छात्र हरीश कुमार ने 500 में से 483 अंक लेकर प्रथम स्थान किया हासिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - छछेती  15-07-20

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछेती,जिला सिरमौर में 10+2 का परीक्षा परिणाम 100% रहा। पाठशाला में कुल 29 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी। जिनमें से 28 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व 1 छात्रा ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। 

पाठशाला के होनहार छात्र हरीश कुमार ने 500 में से 483 अंक लेकर 96.6% अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया। उसने पाठशाला के सभी पुराने रिकॉर्ड पीछे कर एक नया इतिहास रचा है। 

ललित कुमार ने 468 अंक प्राप्त कर द्वितीय व नितिन कुमार ने 460 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० रमेश जसवाल व स्कूल प्रबंधन समिति के  अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह ने सभी कर्मठ प्रवक्ताओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन टीम व क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 

पंचायत प्रधान रमेश चंद ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत, प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन के लिए वे अपनी पंचायत की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।