जंग के मैदान में सारथी बनकर साथ आये नजर, क्या अमृत महोत्सव के साथ दिया बढ़ा संदेश....

उपमंडल पांवटा साहिब में इस बार चुनाव में तड़का लगने वाला है और बड़े दिलचस्प और कांटे की टक्कर के साथ दिग्गज नेता मैदान में उतरने वाले हैँ. भाजपा के दिग्गज व वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा, पूर्व महामंत्री मनीष तोमर और भाजपा नेता रोशन चौधरी ने एकजुटता के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया,लेकिन कुछ बातें तस्वीरें भी बयां कर रही थी

जंग के मैदान में सारथी बनकर साथ आये नजर, क्या अमृत महोत्सव के साथ दिया बढ़ा संदेश....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      13-08-2022

उपमंडल पांवटा साहिब में इस बार चुनाव में तड़का लगने वाला है और बड़े दिलचस्प और कांटे की टक्कर के साथ दिग्गज नेता मैदान में उतरने वाले हैँ.
भाजपा के दिग्गज व वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा, पूर्व महामंत्री मनीष तोमर और भाजपा नेता रोशन चौधरी ने एकजुटता के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया,लेकिन कुछ बातें तस्वीरें भी बयां कर रही थी। 

यह तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल रैली के रूप में भंगानी से शुरू हुई तथा पाँवटा साहिब मुख्य बाजार में देशभक्ति के नारे लगाते हुए पैदल निकली। इस यात्रा में भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया। मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा यात्रा सुबह 10:00 बजे ग्राम पंचायत भंगानी से शुरू हुई यहां से

युवा मोटरसाइकिल ऊपर खोडोंवाला, पुरूवाला, बांगरण, शिवपुर और भुंगरनी होते हुए पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर पहुंची। यहां से यात्रा ने पैदल मार्च का रूप लिया और देशभक्ति के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से होते हुए वाई प्वाइंट तक पहुंची। 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का जो संदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है उसे देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश की भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने तरक्की का मुकाम हासिल किया है। देश आने वाले दिनों में पीएम मोदी के नेतृत्व में और आगे बढ़ेगा।