जुन्गा में 5 से 7 अक्तूबर तक मनाया जाएगा दशहरा मेला

क्योंथल रियासत का प्राचीन एवं पारंपरिक दशहरा मेला इस वर्ष आगामी 5 से 7 अक्तूबर तक जुन्गा के ऐतिहासिक मैदान में हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें लंका दहन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती मेले का मुख्य आकर्षण होगा

जुन्गा में 5 से 7 अक्तूबर तक मनाया जाएगा दशहरा मेला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       21-09-2022

क्योंथल रियासत का प्राचीन एवं पारंपरिक दशहरा मेला इस वर्ष आगामी 5 से 7 अक्तूबर तक जुन्गा के ऐतिहासिक मैदान में हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें लंका दहन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती मेले का मुख्य आकर्षण होगा।

यह जानकारी एसडीएम ग्रामीण शिमला निशांत ठाकुर ने मेले के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । बता दें बीते वर्ष इस पारंपरिक मेले को सरकार द्वारा जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया है । जिला स्तरीय मेला घोषित होने के उपरांत इसे इस वर्ष से तीन दिवसीय मेले के रूप में  मनाया जाएगा। 

बता दे कि इस मेले का इतिहास तत्कालीन क्योंथल रियासत से जुड़ा है। परंपरा के अनुसार राजमहल जुन्गा से रघुंनाथ अर्थात ठाकुर जी की छड़ी ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाती है जिसका मेला मैदान में स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जाता है। 

परंपरा के अनुसार क्योंथल रियासत के शासक ही रावण, मेघनाद और कुभकर्ण के पुतलों का दहन करते हैं । उसके उपरांत रघुनाथ की पालकी को वापिस राजमहल ले जाया जाता है । बता दे कि गत वर्ष तत्कालीन क्योंथल रियासत के शासक वीर विक्रम सेन के निधन के चलते दशहरा मेला नहीं मनाया गया था।

इस वर्ष मेले में पहली बार समिति द्वारा स्टार नाईट का आयोजन किया जा रहा है ताकि मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके । मेले में  कुश्तियों का  आयोजन कालांतर से किया जा रहा है। बैठक में तहसीलदार जुन्गा हीरा लाल घेज्टा, नायब तहसीलदार ललित कुमार सहित मेला समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।