जुन्गा स्कूल के शिवानी और साहिल का नेशनल एथेलेटिक्स और फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के दो होनहार खिलाड़ी एथेलेटिक्स और फुटबाल में नेशनल खेलेगें। प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बताया कि स्कूल की छात्रा शिवानी का एथलेटिक्स ऊंची कूद और फुटबॉल में साहिल का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए

जुन्गा स्कूल के शिवानी और साहिल का नेशनल एथेलेटिक्स और फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-06-2023
 
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के दो होनहार खिलाड़ी एथेलेटिक्स और फुटबाल में नेशनल खेलेगें। प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बताया कि स्कूल की छात्रा शिवानी का एथलेटिक्स ऊंची कूद और फुटबॉल में साहिल का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 
 
 
इससे पहले शिवानी ने बीते दिनों बिलासपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर शिवानी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है जोकि आगामी 6 से 9 जून तक भोपाल में हो रही है। 
 
 
गौरव का विषय है कि जिला शिमला से एकमात्र छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसी प्रकार इसी स्कूल के छात्र साहिल भोपाल में आगामी 10 से 13 जून तक भोपाल में होने वाली नेशनल फुटबॉल अंडर-19 चैंपियनशिप में अपने जौहर दिखाएगा। 
 
 
गौर रहे कि इन दिनों शिवानी का कोचिंग कैंप हमीरपुर में तथा साहिल का कोचिंग कैंप ऊना में लगा हुआ है। तदोंपरात यह खिलाड़ी भोपाल के लिए रवाना हो जाएगें। प्रिंसीपल सुमन चंदेल ने दो खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षक रमा और डीईपी सुमन को इस सफलता के लिए बधाई दी है।