जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प में आईटीबीपी जवान की गोली लगकर मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-04-2021
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव नंगड़ा में वीरवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में गोली लगने से आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान विपिन कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी गांव नंगड़ा जिला ऊना के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है। सुबह के समय गांव में गोली चलने की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है आईटीबीपी का जवान विपिन कुमार 29 मार्च रात को घर पर छुट्टी आया था। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे खेतों में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया।
इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर गोली चला दी, गोली लगने से विपिन कुमार की मौत हो गई। मृतक अपने पत्नी, दो बच्चे तथा बुजुर्ग माता को छोड़ गया है।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी विनोद धीमान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह निवासी गांव नंगड़ा जिला ऊना को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।