जिम संचालकों की मांग राज्य में जिम खोलने की अनुमति दे सरकार,आर्थिक तंगी से जूझ रहे जिम संचालक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-06-2021
जिम संचालकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है। सरकार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद पड़ी जिम को खोलने की अनुमति दे ताकि जिम संचालको को राहत मिल सके।
जिम संचालकों का कहना है कि जिम बंद रहने से उन्हें कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गई है और अब आर्थिक तंगी आने के कारण परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
नाहन के जिम संचालक मनीष सेठी ने बताया कि जिम चलाने के लिए उन्होंने लाखों रुपए के ऋण लिए हुए है साथ उनके पास कई लोग काम भी करते है ऐसे में इनकी अदायगी करने के साथ साथ घर को चलाना मुश्किल हो गया है।
जिम संचालकों का कहना है कि सरकार ने बाजार खोलने के साथ साथ कहीं बंदिशे हटाई है ऐसे में सरकार को जिम खोलने की अनुमति भी जारी करनी चाहिए।
जिम इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने में कारगर है इसे देखते हुए भी सरकार को इस पर फैसला लेना चाहिए जिम खोलने से सभी जिम संचालकों को भी राहत मिलेगी।