टीबी मुक्त अभियान के तहत ACF सर्वे हुआ शुरू,नाहन में BMO ने सर्वे टीमों को किया रवाना
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-08-2021
टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत आज से (ACF) एक्टिव केस फाइडिंग सर्वे शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय नाहन में आज धगेडा ब्लॉक की BMO मनीषा अग्रवाल ने सर्वे में तैनात टीमों को रवाना किया।
मीडिया से बात करते हुए बीएमओ मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि धगेड़ा ब्लॉक में इस अभियान के मद्देनजर 101 टीमें बनाई गई है जो घर-घर जाकर जाकर सर्वे करेगी। उन्होंने कहा कि हाल में देखा गया है कि पूरे प्रदेश में टीबी के कम मामले सामने आ रहे हैं।
इसके बाद इस अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है ताकि टीबी ग्रसित लोगी की तलाश की जा सके। उन्होंने कहा कि इस सर्वे में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट को शामिल किया गया है जो इस सर्वे के दौरान ऐसे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जिनमें टीबी के लक्षण मिलेंगे।
बीएमओ ने कहा यदि किसी परिवार में टीबी का मरीज पाया जाता है तो उस परिवार व आस पड़ोस के लोगों को ही टीबी संबंधी जरूरी दिशानिर्देश दी जाएगे।
इस अभियान के मद्देनजर सिरमौर जिला के 8 अस्पतालों में कफ कॉर्नर भी स्थापित किए गए हैं जहां जिलावासी बलगम की मुफ्त जांच करवा सकते हैं