यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-06-2022
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पावटा निर्वाचन क्षेत्र में आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार हैं या यूं कहें कि सुखराम चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है जी हां हम बात कर रहे हैं गत दिन सोलन में संपन्न हुए भारतीय जनता पार्टी के त्रिदेव सम्मेलन की।
इस सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के 17 निर्वाचन क्षेत्रों से बूथ पालक और केंद्र प्रमुख पहुंचे थे। बताते हैं कि पावटा निर्वाचन क्षेत्र से 309 बूथों में से 300 बूथ के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे यानी पांवटा निर्वाचन क्षेत्र से 97 फीसदी से अधिक बूथ पलकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं , वहीं यदि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की बात करते हैं तो नाहन निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. राजीव बिंदल की लोकप्रियता आज भी यथावत है।
नाहन निर्वाचन क्षेत्र से 91 प्रतिशत बूथ से कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचे थे जबकि यदि जिला सिरमौर के शिलाई की बात करते हैं तो शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से मात्र 50 फीसद बूथों से ही कार्यकर्ता त्रिदेव सम्मेलन में पहुंचे थे। पूरे हिमाचल से सबसे कम जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र से केवल मात्र 36 फीसदी बूथ से कार्यकर्ता पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक उक्त सम्मेलन में 17 मंडल के 6649 ग्राम केंद्र प्रमुख और त्रिदेव में से 4355 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई जो कुल 66 प्रतिशत है।
इसमे ग्राम केंद्र प्रमुख की उपस्थिति 572 में से 399 तथा त्रिदेव 6087 में से 3957 उपस्थित हुए। जिसमें सबसे अधिक मौजूदगी पांवटा साहिब मंडल की रही। पांवटा साहिब के 103 बूथ से 309 त्रिदेव में से 300 सम्मेलन में पंहुचे। साथ ही ग्राम केंद्र प्रमुख की उपस्थिति 29 में से 22 रही। दूसरे स्थान पर नाहन मंडल से 91 फीसदी उपस्थिति रही। तीसरे नंबर पर सर्वाधिक मौजूदगी में 85 फीसदी उपस्थिति के साथ दून मंडल रहा।
ऐसे में एक बार फिर से पांवटा साहिब भाजपा मंडल और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने साबित कर दिया है कि वह जमीनी स्तर पर कितनी मेहनत करते हैं और पार्टी व संगठन के आधार से जुड़े हुए है।
जानकारों की मानें तो सुखराम चौधरी जमीन से जुड़े नेता है। वह हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैं और यही उनकी बड़ी ताकत है। जिससे विरोधी हमेशा पस्त होते हैं। साथ ही मंडल की सक्रियता उनके कार्य और आसान कर रही है।