दीपावली पर्व को लेकर चौगान मैदान में सजी आतिशबाजी दुकाने
जिला मुख्यालय नाहन में इस बार आतिशबाजी विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बाद अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी
दुकानदारों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बाद अच्छे कारोबार की उम्मीद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-11-2021
जिला मुख्यालय नाहन में इस बार आतिशबाजी विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बाद अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी है। आज से ऐतिहासिक चौहान मैदान में दीपावली त्यौहार को लेकर आतिशबाजी की दुकानें लगनी शुरू हो गई है । जिसके बाद दुकानदार महामारी से हुए भारी नुकसान को लेकर अब कुछ उभरने की उम्मीद लगाए हैं।
कोरोना महामारी के चलते बीते 2 वर्ष में सभी त्यौहार फीके पड़े थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बाद दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोग तैयार हैं तो वही आतिशबाजी विक्रेता दुकानदारों समेत अन्य दुकानदार भी अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए हैं।
दीपावली पर्व को लेकर ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज से दुकानें लगने शुरू हो गई है । दुकानदारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्केट पूरी तरह से डाउन थी और सभी त्योहारों पर दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था ।
लेकिन इस मर्तबा कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी है । उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष चौगान मैदान में आतिशबाजी बेचने के लिए दुकानें लगाते हैं ।
लेकिन बीते 2 वर्षो की बात करें तो कारोबार अच्छा ना होने के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन इस बार कोरोना महामारी नियंत्रण में है जिसके चलते उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद है।