लोगों को दिवाली पर घर में तैयार किए अच्छी क्वालिटी के ऑर्गेनिक उत्पाद करवाए जा रहे हैं उपलब्ध
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की बढ़ाई जा रही हैं आमदनी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-11-2021
जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित किए गए स्वयं सहायता समूह द्वारा दिवाली के त्योहार को लेकर घर में तैयार किए उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।
ताकि लोगों को त्योहार के मौके पर मिलावटखोरों से बचाया जा सके और उन्हें अच्छी क्वालिटी का ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध हो सके। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया है कि उन्हें घर में तैयार किये गए उत्पादो के शहरों में अच्छे दाम मिल रहे हैं।
तो वहीं लोगों को भी वह अच्छी क्वालिटी के उत्पाद बिना किसी मिलावट के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य से महिलाओं की आमदनी भी बढ़ने लगी है।
उन्होंने कहा कि अब गांव से आने वाली महिलाएं अपने घरों पर तैयार किए जाने वाले उत्पादों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्टॉल लगाकर शहर में अच्छे दामों पर बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वहां यहां घर पर तैयार किए गए मसालों समेत आचार, बढ़िया सेवियाँ आदि बेच रहे हैं।