500 करोड़ से बनेगा आईआईएम का भवन ,कल केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे शिलान्‍यास : डा. बिंदल

500 करोड़ से बनेगा आईआईएम का भवन ,कल केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे शिलान्‍यास : डा. बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-08-2020

हिमाचल प्रदेश के एकमात्र आईआईएम सिरमौर (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) के भवन का शिलान्यास मंगलवार को होगा। नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल के कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में बनने जा रहे इस आईआईएम भवन का शिलान्यास केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस शिलान्यास कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे। 600 विद्यार्थियों की क्षमता वाले इस परिसर के निर्माण पर करीब 500 करोड़ की लागत अपेक्षित है। पहले चरण में 60,384 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थायी परिसर का निर्माण होना है।

आईआईएम सिरमौर के परिसर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होना है। जिस पर करीब 900 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। धौलाकुआं में आईआईएम के लिए 210 एकड़ जमीन जिला प्रशासन की ओर से आबंटित की गई है।

वर्तमान में अस्थायी तौर पर आईआईएम सिरमौर की कक्षाएं पांवटा साहिब के रामपुर घाट में चल रही हैं। आईआईएम सिरमौर में अभी छठे बैच की एडमिशन चल रही है व 340 विद्यार्थी अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा छह बैच के 216 छात्र पासआउट हो गए हैं। आईआईएम सिरमौर का शुभारंभ सितंबर 2015 में हुआ था।

पहले बैच में 20 छात्र, दूसरे बैच में 35, तीसरे बैच में 63, चौथे बैच के 98 सभी पासआउट हो चुके हैं। पांचवें बैच के 115 विद्यार्थी तथा छठे बैच के 180 छात्र संस्थान में अध्ययनरत हैं।

डा. राजीव बिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर शिलान्यास समारोह में धौलाकुआं परिसर में उपस्थित रहेंगे। डाॅ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चलने वाला यह प्रतिष्ठित संस्थान है। उन्होंने कहा कि यह संसथान हिमाचल प्रदेश व जिला सिरमौर को एक नई पहचान देगा।

इस संस्थान के निर्माण के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विशेष तरजीह दी और तात्कालीक मानव संसाधन विकास मन्त्री, स्मृति ईरानी के सहयोग से यह संस्थान सिरमौर जिला को प्राप्त हुआ।

डाॅ. राजीव बिन्दल ने हिमाचल व इलाका वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां 4 अगस्त को हिमाचल निर्माता डाॅ. यशवन्त सिंह परमार का जन्म दिवस है उसी शुभ दिन पर श्रावण मास में आईआईएम की नींव भी रखी जा रही है। इस संस्थान से इलाके में विकास की नई किरण जागृत होगी और हिमाचल प्रदेश शिक्षा का हब बनेगा।