अब जेबीटी के साथ एनटीटी का डिप्लोमा भी करवाएगी डाइट , केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी 

हिमाचल प्रदेश के डाईट सैंटरों में एनटीटी कोर्स करवाने के लिए केंद्र सरकार ने हामी भर दी है। केंद्र ने प्रदेश को इसका प्रपोजल देने को कहा है। इसके बाद केंद्र की ओर से इस कोर्स को करवाने की मंजूरी दे दी जाएगी। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के 12 डाइट सैंटरों में दो वर्ष का एनटीटी कोर्स करवाया

अब जेबीटी के साथ एनटीटी का डिप्लोमा भी करवाएगी डाइट , केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-07-2023
 
हिमाचल प्रदेश के डाईट सैंटरों में एनटीटी कोर्स करवाने के लिए केंद्र सरकार ने हामी भर दी है। केंद्र ने प्रदेश को इसका प्रपोजल देने को कहा है। इसके बाद केंद्र की ओर से इस कोर्स को करवाने की मंजूरी दे दी जाएगी। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के 12 डाइट सैंटरों में दो वर्ष का एनटीटी कोर्स करवाया जाएगा। यह कोर्स नैशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन के नियमों के तहत ही करवाया जाएगा ताकि भविष्य में होने वाली एनटीटी भर्ती में कोई दिक्कतें न आएं। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने यह मुद्दा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों व एनसीटीई के चेयरमैन से उठाया। 
 
 
उन्होंने कहा है कि मंत्रालय के अधिकारियों ने हिमाचल में एनटीटी कोर्स शुरू करने के लिए प्रपोजल देने को कहा है। इसके बाद केंद्र की ओर से जल्द ही परमिशन दे दी जाएगी। ऐसे में इसी वर्ष प्रदेश में एनटीटी का दो वर्ष का डिप्लोमा शुरू किया जा सकता है। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक ने उक्त मंत्रालय में एनटीटी भर्ती का मामला भी उठाया और इसमें दो वर्ष के डिप्लोमा में छूट मांगी। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती में दो वर्ष का डिप्लोमा ही मान्य होगा। 
 
 
इसमें एक वर्ष के डिप्लोमा का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा अधिकारियों ने कहा है कि इस भर्ती के लिए ब्रिज कोर्स भी नहीं करवाया जा सकता। ऐसे में इस बार भी प्रदेश में एनटीटी भर्ती होती नहीं दिख रही है। इस बार भी इसका लगभग 50 करोड़ का बजट लैप्स होगा। प्रदेश सरकार ने इस भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करने का प्रस्ताव बनाया था। सरकार ने इसके लिए इन्हें ब्रिज कोर्स करवाने की बात कही थी। अब केंद्र ने साफ कर दिया है कि इसके लिए किसी भी तरह का ब्रिज कोर्स नहीं करवाया जाएगा।