आवश्यक सामान खरीदने वाहन लेकर आए तो होगा चालान : डा. परुथी
नाहन , पांवटा साहिब और राजगढ़ में की जा रही राशन की होम डिलीवरी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-March-2020
कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दी गई ढील के दौरान लोगों ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का अब बखूबी पालन कर रहे है इसे देखकर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने लोगों की सराहना की ।
जिला मुख्यालय नाहन में कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए दी गई ढील के दौरान डीसी और एसपी दोनों ने शहर का दौरा किया।
शनिवार को लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि लोग धीरे-धीरे सोशल डिस्पेंसिंग के मायने समझ रहे हैं और प्रशासन का सहयोग करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिला मुख्यालय नाहन , पांवटा साहिब और राजगढ़ में राशन की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। शायद इस कारण भी लोग बाजार में कम नजर आ रहे हैं।
डीसी ने वाहन लेकर सामान खरीदने बाजार पहुंचे लोगों से नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि सामान खरीदने के लिए वाहनों का इस्तेमाल ना करें अन्यथा कल से चालान किए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लोग सामान खरीदने के लिए पैदल ही आए हैं।