हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय बताएगा ड्रोन के फायदे ,चार-पांच जुलाई को होगी ड्रोन कॉन्क्लेव

ड्रोन विधि की नवीनतम तकनीकों से रू-ब-रू करवाने की सोच के तहत प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। चार व पांच जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस के तत्वावधान में ड्रोन कॉन्क्लेव आयोजित किया जा

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय बताएगा ड्रोन के फायदे ,चार-पांच जुलाई को होगी ड्रोन कॉन्क्लेव
 

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा   02-07-2023

ड्रोन विधि की नवीनतम तकनीकों से रू-ब-रू करवाने की सोच के तहत प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। चार व पांच जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस के तत्वावधान में ड्रोन कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। 
 
 
हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी की प्रगति और अनुप्रयोगों को उजागर करना है। इस आयोजन का उद्देश्य कानून प्रवर्तन, आपदा प्रबंधन, कृषि और वन प्रबंधन, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास और प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी के विविध अनुप्रयोगों का पता लगाना है। 
 
 
कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख वक्ता शामिल होंगे। सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन और मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों का अवलोकन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को ड्रोन की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया जाएगा।