प्राइवेट बीएड कॉलेजों ने नहीं दिया स्टाफ का ब्यौरा , निजी शिक्षण नियामक आयोग ने सात जुलाई तक मांगा डाटा

प्रदेश के निजी बीएड कॉलेजों में नियमों और मानदंडों के तहत फैकल्टी न रखने के लिए निजी शिक्षण नियामक आयोग ने लगभग 38 कॉलेजों को एक माह पहले नोटिस जारी किए

प्राइवेट बीएड कॉलेजों ने नहीं दिया स्टाफ का ब्यौरा , निजी शिक्षण नियामक आयोग ने सात जुलाई तक मांगा डाटा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-07-2023

प्रदेश के निजी बीएड कॉलेजों में नियमों और मानदंडों के तहत फैकल्टी न रखने के लिए निजी शिक्षण नियामक आयोग ने लगभग 38 कॉलेजों को एक माह पहले नोटिस जारी किए थे, 
 
लेकिन हैरानी की बात है कि सभी कॉलेजों से आयोग को जवाब मिले हैं कि उनके पास ऐसा स्टाफ रखने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है जो एनसीटीई की मान्यता पूरी करते हो। 
 
 
ऐसे में मजबूरन स्टाफ को रखना पड़ रहा है। दूसरा कुछ समय पहले ही तय मापदंडों के तहत आठ कालेजों को नियामक आयोग ने नोटिस जारी किए थे इसमें से दो कॉलेजों ने उनके कॉलेज में कुल सीटों और स्टाफ का ब्यौरा नहीं भेजा है। 
 
 
ऐसे में अब इन कॉलेजों को पुलिस की मदद से नोटिस भेजने पड़े हैं। आयोग की ओर से सात जुलाई तक का समय दिया गया है उसके बाद आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में नया सत्र शुरू हो रहा है।