फिर से डराने लगा कोरोना, 19 वर्षीय युवती सहित तीन की मौत, इस वर्ष सिरमौर में कोविड से पहली डेथ
हिमाचल में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में कोरोना से तीन मौते हुई है। पहले मामले में जिला सिरमौर में शनिवार को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-04-2023
हिमाचल में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में कोरोना से तीन मौते हुई है। पहले मामले में जिला सिरमौर में शनिवार को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4199 हो गया है। वर्ष 2023 में जिला सिरमौर में कोरोना से यह पहली मौत दर्ज हुई है।
सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने बताया कि उपमंडल राजगढ़ के गांव नेहरटी भगोट निवासी 68 वर्षीय नरसिंह करीब 4 दिनों से नाहन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में एडमिट था। मृतक को हृदय और सांस संबंधी तकलीफ पहले से ही थी। मरीज को राजगढ़ में करीब 5 दिन पहले एडमिट किया गया था। राजगढ़ अस्पताल में हालत बिगड़ती देख नरसिंह को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
इलाज के दौरान ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर नरसिंह का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। नरसिंह को कोरोना वार्ड में एडमिट कर दिया गया, जहां शनिवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते नरसिंह की मौत हो गई। उधर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
मृतकों में कोरोना संक्रमित पाई गई 19 वर्षीय युवती बिलासपुर और 63 वर्षीय बुजुर्ग जिला कुल्लू का रहने वाला था। हैरानी की बात यह है कि इन दोनों मरीजों के इनके जिले में कोविड-19 का कोई भी टेस्ट नहीं किया गया था। जानकारी के मुताबिक युवती की मौत 6 अप्रैल को हुई और बुजुर्ग की मौत 7 अप्रैल को हुई है।
दोनों मरीजों में कोरोना संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों के भी लक्षण पाए गए थे। बिलासपुर की 19 वर्षीय युवती को 27 मार्च को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 30 मार्च को युवती कोरोना पॉजिटिव निकली। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के साथ, पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस, ट्रांसएमिनाटिस , वायरल हेपेटाइटिस से 19 वर्षीय युवती की मौत हुई है।
वहीं 63 वर्षीय बुजुर्ग में ग्लोटिक कैंसर कार्डियोवैस्कुलर ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी बीमारी के साथ कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। सीएमओ मंडी डॉ. एनके भारद्वाज ने मामलों की पुष्टि की है।