लॉकडाउनके बीच पैदल ही 1500 किलोमीटर दूर घर के लिए निकल पड़े 300 मजदूर

लॉकडाउनके बीच पैदल ही 1500 किलोमीटर दूर घर के लिए निकल पड़े 300 मजदूर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-05-2020

लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों के मजदूरों को दो वक्त का भरपेट खाना भी नहीं मिल रहा है। मजदूर एक वक्त ही खाकर दिन काट रहे हैं। दो महीनों से उनके पास कोई काम भी नहीं है।

ऐसे में अब कुल्लू-मनाली में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के सब्र का बांध टूटने लगा है। बुधवार को भूखे और दो माह से बेरोजगार बैठे 300 मजदूर मनाली से 1500 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जौनपुर और फैजाबाद के लिए पैदल ही निकल पड़े।

मजदूरों के पैदल जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम मनाली और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद मजदूरों को समझाने की कोशिश की गई।

काफी जद्दोजहद के बाद मजदूर मान गए। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि अगर वे घर जाना ही चाहते हैं तो वाहन का इंतजाम करें, इसकी परमिशन प्रशासन देगा।

प्रवासी मजदूरों में प्रदीप, धर्मेंद्र, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र और जीतराम ने कहा कि जौनपुर से कई मजदूर 15 मार्च को मनाली पहुंचे थे। उन्होंने केवल तीन दिन ही काम किया था।

इस बीच लॉकडाउन हो गया। दो महीने से उन्हें भरपेट खाना भी नहीं मिला। घर जाने को टैक्सी वाले एक व्यक्ति से 5 हजार रुपये मांग रहे है। फैजाबाद के सोनू, राम जी ने कहा कि अगर सरकार सुविधा नहीं देगी तो वह पैदल ही घर चले जाएंगे।

एसडीएम रमन घरसंघी ने कहा कि मजदूर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े थे। उन्हें समझा बुझाकर रोका गया है। मजदूरों को प्रशासन राशन मुहैया करवाएगा। फिर भी वे भी घर जाना चाहते हैं तो परमिशन दी जाएगी।