प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबंध : गोविंद ठाकुर

प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबंध है। मनाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान इस लक्ष्य को पूरा करने में हम कामयाब रहे

प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबंध : गोविंद ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   30-03-2022

प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबंध है। मनाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान इस लक्ष्य को पूरा करने में हम कामयाब रहे हैं शिक्षा व कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र दवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव मेहा में 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र भवन के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो मझली धार, डोलू नाला तथा मेहा में भव्य उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण किया गया। सजला तथा भेखली मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए और खूबसूरत भवन जनता को बना कर दिए। पतलीकुहल अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली को 100 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल बनाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तर उन्नत किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्र रूम टू का भवन भी लगभग बनकर तैयार हैं। नागरिक अस्पताल मनाली के साथ लगती 7 बीघा भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है और आने वाले समय में एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य परिसर का निर्माण किया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में लगभग 60 करोड रुपए के स्वास्थ्य भवनों के सिविल निर्माण कार्य चले हैं। जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1784 लोगों का मुफ्त इलाज करके 1135 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। हिम केयर योजना के तहत 1953 लोगों का इलाज करके 1316 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। 

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने हाल ही में अपग्रेडेड राजकीय उच्च पाठशाला मेहा  मैं दसवीं तक की कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया। बच्चों को अब दसवीं तक चार-पांच किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। पाठशाला के अपग्रेड होने से आसपास के 5 गांवों को लाभ पहुंचा है।शिक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और शिक्षा पर 8412 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं जो अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी अधिक है। 

भाजपा  मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते सवा 4 सालों के दौरान अपार विकास हुआ है। अनेक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है, अनेक पुलों का निर्माण हुआ है और बहुत सारी सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए धनराशि जारी की गई है जिन पर कार्य चले हैं। निश्चित तौर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरा है।

पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की सभी मांगों को पूरा करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने द्बाडा से मेहा सड़क की मरम्मत के लिए ₹50 लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डम चीन तक सड़क निर्माण के लिए 2 करोड रुपए की राशि मंजूर की गई है और जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। 

उन्होंने 2 गांव के सामुदायिक भवनों के लिए प्रत्येक के लिए चार ₹4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी मांगे पंचायत ने प्रस्तुत की है उन सभी को पूरा किया जाएगा।