यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-12-2021
करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महान की छात्रा कृति चौहान ने वर्ष 2021 की 12वीं परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं , जिसके चलते कृति हिमाचल प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठे स्थान पर आई है। इससे पहले कृति चौहान ने 10वीं में भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
आईआईएसईआर कि आईएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईएसइआर भोपाल में जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनआईटी राउरकेला , दिल्ली विश्वविद्यालय के एनआईआरएफ रैंक प्रथम रैंक कॉलेज मिरांडा हाउस , काशी हिंदू विश्वविद्यालय की युइटी परीक्षा उत्तीर्ण कर बनारस में और पंजाब विश्वविद्यालय सहित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में भी प्रवेश की जगह बनाई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीनस्थ एवं भारत के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में से एक सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली की कट ऑफ क्लियर करने के बाद साक्षात्कार पास कर गणित ऑनर्स में दाखिला पाकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जारी रखेगी।
इसके अतिरिक्त 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 700 में से 700 अंक लेकर स्कूल के 7 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान तथा युवाओं ने दूसरा और प्रगति में आठवां स्थान प्राप्त किया था करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी निदेशक मनोज राठी ललित राठी और प्रधानाचार्य विजय चौहान ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी है।