दिल्ली में फिर बजा मंडी का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मंडी जिला का डंका बजा है।

दिल्ली में फिर बजा मंडी का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   13-12-2021
 
स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मंडी जिला का डंका बजा है। जिला मंडी के स्वास्थ्य खंड संधोल के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को बेहतरीन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस 2021 के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित समारोह में हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली के तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
 
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने दी। डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूरजहां , मल्टीपर्पस स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपिन कुमार और आशा कार्यकर्ता कौशल्या देवी को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
 
डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य वैलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली पुरस्कार के लिए किए गए सर्वे में स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में 100 में से 95 फीसदी मानकों पर खरा पाया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार ने हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान के लिए चुना।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान स्वास्थ्य क्षेत्र में मंडी जिले के बेहतरीन कार्य की एक और मिसाल है। जिला में 85 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 245 स्वास्थ्य उप केंद्र वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किए जा चुके हैं, जिसमें सम्पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा जनमानस के लिए प्रदान की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जिला की संपूर्ण टीम को भी बेहतर कार्य के लिए सराहा और आगे भी इसी तरह कार्य करने का आग्रह किया।