नाहन के देवका पुडला क्षेत्र को कई सालों बाद मिली पेयजल योजना की सौगात : बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-04-2021
डॉ बिन्दल ने कहा कि दिन नाहन विधानसभा क्षेत्र की देवका-पुडला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है।आज मां दुर्गा सप्तमी के अवसर पर गिरी नदी का जल देवका क्षेत्र में पहुंच गया है। हमने देवका क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था कि गर्मियों से पूर्व देवका क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवायेंगे।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने यह बात नाहन निर्वाचन क्षेत्र के देवका-पुडला पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से देवका क्षेत्र आदि पेयजल योजना के लोकार्पण अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि जब हमने गिरी नदी से देवका क्षेत्र में पेयजल पहुंचाने का संकल्प धारण किया था तो विपक्ष के लोगों ने इसे जुमला करार दिया था, किन्तु आज गिरी गंगा कई किलोमीटर के सफर के बाद देवका में अवतरित हुई है।
इस पेयजल योजना का लाभ देवका-पुडला के बाद द्वितीय चरण में धारटी क्षेत्र के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों, नौणी, पंजाहल, धगेड़ा, सैन की सेर, बिरला, थाना कसोगा, क्षेत्र को भी मिलेगा और वर्षों से चली आ रही उनकी पेयजल की किल्लत दूर होगी।
डा. बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार की बदौलत आज नाहन क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
नाहन शहर जो दशकों से पेयजल के लिए तरसता रहा याहं 52.79 करोड़ रुपये की लागत से गिरि का जल शहर के लोगों की प्यास बुझाने में सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर घर को नल और हर घर को जल देना है ताकि हमारे क्षेत्र के लोग पेयजल किल्लत से न जूझें।
डा. बिन्दल ने कहा कि आज नाहन क्षेत्र का स्वरूप बदल चुका है। नाहन की गिनती कभी पिछड़े और उपेक्षित क्षेत्र के रूप में की जाती थी किन्तु आज नाहन बदल चुका है।
इस बदलाव के लिए जहां हमारे नाहन क्षेत्र के लोगों को दशकों इंतजार करना पड़ी वहीं हमने अपने लोगों के लिए दिन-रात कार्य किया, अनशन किए धरने दिए प्रदर्शन किए है। जनता के आशीर्वाद और सहयोग से आज नाहन का कायाकल्प हो चुका है।
डा. बिन्दल ने कहा कि आने वाला समय नाहन के लिए और अधिक खुशहाली वाला होगा, सड़क, पेयजल, शिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं से भरपूर होगा, इस विचार और इस संकल्प के साथ मैं लगातार आगे बढ़ रहा हूं, और निरंतर नई-नई योजनाओं पर कार्य कर रहा हूं।
डा. बिन्दल ने देवका पेयजल योजना के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहनत आज सफल हुई है।
इससे पूर्व आज देवका-पुडला पहुंचने पर डा. बिन्दल का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। क्षेत्र के लोगों ने डा. बिन्दल को पगड़ी पहना कर एवं तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा मंडल सचिव मनीष चैहान, देवका पंचायत के प्रधान नरेश कुमार, नागेन्द्र के अलावा अधीक्षण अभियंता जोगिन्द्र चैहान, अधिशासी अभियंता मनदीप गुप्ता, सहायक अभियंता अमित कुमार व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।