देवना विजट महाराज मंदिर में 20 जून को होगी खुनेवड़ की स्थापना , 15 हजार श्रद्धालु बनेगे साक्षी 

देवना मे स्थित विजट महाराज मंदिर में 20 जून यानि कल को खुनेवड़ स्थापना होने जा रही है। पांरपरिक वाध्य यंत्रो के साथ शाही स्नान के लिए विजट महाराज को ग्रामवासी चुडधार ले

देवना विजट महाराज मंदिर में 20 जून को होगी खुनेवड़ की स्थापना , 15 हजार श्रद्धालु बनेगे साक्षी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  19-06-2023
 
देवना मे स्थित विजट महाराज मंदिर में 20 जून यानि कल को खुनेवड़ स्थापना होने जा रही है। पांरपरिक वाध्य यंत्रो के साथ शाही स्नान के लिए विजट महाराज को ग्रामवासी चुडधार ले गए। 
 
 
जहां विजट महाराज अपने भाई शिरगुल महाराज के मिलन के बाद पूजा अर्चना करने के उपरांत आज ही देवता वापस देवना स्थित मंदिर मे प्रस्थान करेंगे। आज रातभर मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। 
 
 
ज़ब कि मुख्य पूजा 20 जून मंगलवार को होगी। जब विजट महाराज के हजारो भक्त लगभग डेढ किलोमीटर दूर से 36 फुट लम्बी देवदार से बनी खुनेवड़ को कंधे पर उठाकर मंदिर तक लाएंगे। जिसमें समूचे रेणुका , शिलाई , पच्छाद से करीब 15 हजार श्रदालु आकर विजट महाराज का आर्शीवाद लेंगे।