देवभूमि फिर कलंकित : प्लास्टिक के टब में नवजात बच्ची को छोड़कर माँ फरार 

देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हो गई। शिव भूमि में रविवार तड़के प्लास्टिक टब में एक दुधमुही बच्ची मिली है।

देवभूमि फिर कलंकित : प्लास्टिक के टब में नवजात बच्ची को छोड़कर माँ फरार 

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  19-12-2021

देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हो गई। शिव भूमि में रविवार तड़के प्लास्टिक टब में एक दुधमुही बच्ची मिली है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
 
प्रदेश के चंबा जिले में रविवार की सुबह जो हुआ उसकी न तो कोई परिकल्पना की जा सकती है और न ही कभी किसी ने सोचा होगा कि शिव भूमि चंबा में इस तरह की कोई हरकत कर सकता है।
 
जानकारी के मुताबिक न्यू बस स्टैंड में एक घर के बाहर प्रचंड ठंड में एक नवजात शिशु को कोई प्लास्टिक के टब में इसलिए छोड़ कर चल गया , नवजात लड़की है। इस बारे में जब चाइल्ड लाइन चंबा को सूचना मिली तो टीम ने पुलिस की मदद से इसको रेस्क्यू कर लिया है।
 
देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी हरकत ने रौंगटे खड़े कर दिए हैं। चाइल्ड लाइन चंबा के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस व चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर एक नवजात शिशु को प्लास्टिक के टब में छोड़कर कोई चला गया है।
 
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल गैस लाल की अगुवाई में पुलिस टीम व चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे तो पाया कि नवजात शिशु एक बच्ची है जिसे कोई अनजान व्यक्ति नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर छोड़ गया था।
 
बच्ची को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया और जहां उसे दाखिल करवा दिया गया है। लड़की की हालत फिलहाल स्थिर है। कपिल शर्मा ने यंगवार्ता न्यूज़ को कहा कि अब आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति चंबा की अनुशंसा के आधार पर ही की जाएगी।