देशभर में 29435 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या , अब तक 934 की मौत
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 28 April 2020
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र से लौटने वाले पांच श्रद्धालु पंजाब में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब से लौटने वाले श्रद्धालुओं में से तरन तारन में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजस्थान में 66 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2328 हुई राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इनमें जोधपुर में 13, अजमेर में 11, जयपुर में 17 और कोटा में 19 मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2328 हो गई है। जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है।