दसवीं की टोपर बनी बीकेडी स्कूल की छात्रा अनिशा , स्कूल और गुरुवार कमेटी ने किया को नकद पुरस्कार

पांवटा साहिब के देव नगर स्थित बीकेटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन के सभी सदस्यों ने छात्रा और उनके माता-पिता को सम्मानित

दसवीं की टोपर बनी बीकेडी स्कूल की छात्रा अनिशा , स्कूल और गुरुवार कमेटी ने किया को नकद पुरस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  25-05-2023

पांवटा साहिब के देव नगर स्थित बीकेटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन के सभी सदस्यों ने छात्रा और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। इस समारोह में स्कूल शिक्षा बोर्ड में कॉमर्स संकाय में 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही अनिशा के अभिभावक मौजूद रहे। 
 
 
अनिशा को इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से 10 हजार रुपये और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 11 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यह भी निर्णय लिया गया कि अगर वह बीकेडी कॉलेज से अपनी पढ़ाई जारी रखेगी तो उसे निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी और उसे भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा उसकी मदद करती रहेगी। 
 
 
मौके पर मौजूद स्कूल प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने अनिशा को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सरदार हरभजन सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, सरदार ओंकार सिंह सहित एसएस बैंस और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।