धारटीधार क्षेत्र को जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना स्वीकृत

प्रदेश की  जय राम सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार क्षेत्र को पेजयल योजना की बड़ी सौगात दी है। धारटी क्षेत्र की दूसरे चरण की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

धारटीधार क्षेत्र को जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना स्वीकृत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   23-02-2022

प्रदेश की  जय राम सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार क्षेत्र को पेजयल योजना की बड़ी सौगात दी है। धारटी क्षेत्र की दूसरे चरण की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

सरकार का आभार जताते हुए  विधायक डा. बिन्दल ने कहा कि भाजपा सरकार में धारटी के क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के प्रथम प्रयास के कामयाब होने के बाद अब दूसरा प्रयास शुरू किया गया है।  

जिस पर करीब 25 करोड़  की राशि खर्च की जाएगी। बिंदल ने कहा कि इससे नैहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा, नावनी व देवका पुडला पंचायतों के लोगो को लाभ मिलेगा। बिन्दल ने बताया कि इस योजना में लगभग 10 कि.मी. की राइजिंग मैन बनेगी। 

जिसमें 27 नये वाटर सप्लाई टैंक बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से रेणुका विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती बिरला और थाना कसोगा पँचायत भी लाभान्वित होंगी।

धारटी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण पेयजल योजना के लिए विधायक बिंदल ने प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी  और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि योजना के पूर्ण होने से अगले करीब 15 सालों के लिए क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा।