धार-टारण में बाप - बेटी पर झपटा भालू दोनों की हालत नाजुक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-11-2020
श्रीरेणुकाजी इलाके की खालाक्यार पंचायत के धार-टारण गांव के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गए बाप व बेटी पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ददाहू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया है।
यह घटना वीरवार देर शाम पेश आई। जानकारी मुताबिक धार-टारण गांव के समीप जंगल में 40 वर्षीय सत्यानंद व उनकी 14 साल की बेटी अंजना मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। इसी बीच भालू ने लड़की पर अचानक हमला बोल दिया। इसके बाद पिता बेटी को बचाने के लिए भालू के साथ गुत्थमगुत्था हो गए।
इस हमले में दोनों को भालू ने बुरी तरह नोंच दिया। दोनों के चिल्लाने के बाद जंगल में ही कुछ लोगों ने भालू को काफी मशक्कत के बाद मौके से भगाया। इसके बाद घायलों को ददाहू अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। मामले की पुष्टि पंचायत प्रधान नीलम ने की है।