धौलाकुआं के गुज्जर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने धुनें आधा दर्जन से अधिक लोग , मामला दर्ज 

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के तहत आने वाले धौलाकुआं के गुज्जर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

धौलाकुआं के गुज्जर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने धुनें आधा दर्जन से अधिक लोग , मामला दर्ज 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   31-01-2022
 
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के तहत आने वाले धौलाकुआं के गुज्जर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। माजरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना माजरा में दी शिकायत में आलम पुत्र नूर हुसैन गांव नौरंगाबाद गुज्जर कॉलोनी धौलाकुआं ने बताया कि 30 जनवरी 2022 को सुबह जब वह अपनी जमीन जोत रहा था तो अली शेर और समसू पुत्र नूर हुसैन, रफी पुत्र अली शेर, वीरा, समी पत्नि अली शेर, रोशनी पत्नी समसुदीन, खातु पत्नी रफी, सकुरा जैतून पुत्रीयां लाल्ली ने मिलकर मेरे व मेरे परिवार के साथ मेरी जमीन में आकर मारपीट व गाली - गलौज की। सुल्तान पुत्र कासिम तथा बसीर पुत्र फकर ने इन्हें छुड़वाया।
 
उक्त लोगों से मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। माजरा पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।