यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-09-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि विगत साढ़े तीन-चार वर्ष में नाहन विधानसभा के माजरा क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों के निर्माण में आशातीत सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि क्यारदा गांव की रिंग रोड़ का निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से जारी है।
इसी प्रकार आईपीएच काॅलोनी माजरा से सैनवाला मुबारिकपुर -बहरामपुर-सलामतपुर-टोकियो होते हुए खैरी सड़क का निर्माण कार्य 6 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस प्रकार भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने माजरा-मिश्रवाला इलाके की लाईफ लाईन के रूप में निर्माण की जा रही माजरा-मिश्रवाला रिंग रोड़ के निर्माण कार्य के गत सांय निरीक्षण के उपरांत यह बात कही। लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से माजरा-मिश्रवाला के अनेकानेक हिस्सों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि धौलाकुंआ से प्रदूणी के मध्य 8.50 करोड़ रुपये की लागत से 3 पूलों का निर्माण करके सड़क को बेहतरीन किया गया है। धौलाकुंआ-सुदावाला-लबाणा बस्ती-गढ़ीवाला सड़क निर्माण कार्य 3.7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जिसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धौलाकुंआ-भारापुर शमशानघाट सड़क का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। पाॅलिटेक्निक काॅलेज से रामपुर माजरी व घुंघलों सड़क सुधार का कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदूणी की रिंग रोड़ के 3 किलोमीटर कार्य के लिए 3.56 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं और शेष दो किलोमीटर जो कि वन के अधीन है का मामला वन विभाग को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोलर फांदी-बोडीवाला सडक पर 3 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि हरिपुर खोल की झील बांका बाड़ा, कोदेवाला, लोहगढ़, आदि सड़कों का निर्माण चल रहा है। इसी प्रकार पलहोड़ी की मुख्य सड़क का कार्य चल रहा है।
इसी प्रकार अनेक छोटी बड़ी सड़कों का कार्य करते हुए विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। इस मौके पर भाजपा मंडल पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।