नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का किया उद्घाटन  

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 10,000  की अनुदान राशि के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लक्ष्य पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का आयोजन

नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का किया उद्घाटन  

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार     11-04-2023

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 10,000  की अनुदान राशि के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लक्ष्य पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का आयोजन कर न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का उद्घाटन व शुभारंभ किया। 

तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का उद्घाटन किया पीएम स्वनिधि महोत्सव के दौरान मौके पर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार की और से दी जा रही 10,000 की आर्थिक सहायता के साथ नवीन रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का पीएम स्वनिधि में पंजीकरण भी किया गया।

नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नगर निगम के माध्यम से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए बैंक लोन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है ताकि रेड़ी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स महाजन के चुंगल से आजाद होकर स्वयं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना का लाभ ले सके। 

उन्होंने कहा 17 अप्रैल तक राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा 7000 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वंडर्स स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से प्रथम दिन 1000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजना में लाभार्थी बनाए जाने का कार्य प्रचलन में आया है। उन्होंने यह भी कहा स्थानीय रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 10,000 की आर्थिक सहायता की विस्तार पूर्वक जानकारी ना होने के कारण योजना से वंचित रह जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन क्षेत्रीय सर्वे कर रही कंपनी अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन नोएडा द्वारा प्रथम चरण में हरिद्वार और देहरादून दूसरों को स्ट्रीट वेंडर्स का डेटाबेस व सर्वे प्रक्रिया की जा रही है। उ

आगामी कार्यक्रम विशाल रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मलित कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दिए जाने वाला संरक्षण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव केचुन्नू चौधरी, विकास कुमार, अनूप सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, राजकुमार एंथनी, विकास सक्सेना, प्रदुमन सिंह, लाल चंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, गौरव मित्तल, गिरीश सिंह, सोनू, ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, सचिन राजपूत, सुमन गुप्ता, आशा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, नम्रता सरकार, पुष्पा दास, कमल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।