नायब तहसीलदार, कानूनगो-पटवारियों को समझाई स्वामित्व योजना

तहसीलदार (भू-व्यवस्था) कार्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

नायब तहसीलदार, कानूनगो-पटवारियों को समझाई स्वामित्व योजना
तहसीलदार (भू-व्यवस्था) कार्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  25-12-2021
 
अणु स्थित तहसीलदार (भू-व्यवस्था) कार्यालय में आबादी देह विधेयक-2021 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। तहसीलदार भू-व्यवस्था डॉ. अशोक पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में पांच नायब तहसीलदार वृत्तों के नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारियों और चेनमैनों ने भाग लिया।
 
कार्यशाला के दौरान डॉ. अशोक पठानिया ने प्रतिभागियों को आबादी देह विधेयक-2021 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा जिला में इसके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
 
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के अंतर्गत सरकार द्वारा जिला हमीरपुर में पायलट आधार पर आरंभ की गई स्वामित्व योजना से आबादी देह अथवा लाल लकीर में लोगों को संपत्तियों के मालिकाना हक प्रदान किए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि जिला के 1482 आबादी देह गांवों में से 39 गांव बंदोबस्त विभाग के अधीन हैं, जहां स्वामित्व से संबंधित कार्य बंदोबस्त विभाग द्वारा किया जाएगा।
 
डॉ. अशोक पठानिया ने सभी प्रतिभागियों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को स्वामित्व योजना की जानकारी देने तथा उन्हें इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश भी दिए।