नूरपुर रोड से बैजनाथ तक चार महीने बाद आज से चलेंगी ट्रेन

अंग्रेजों के जमाने के निर्मित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चार माह बाद फिर से छुक-छुक सुनाई दी। नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो ट्रेनें बुधवार को दौडऩा शुरू हो गईं

नूरपुर रोड से बैजनाथ तक चार महीने बाद आज से चलेंगी ट्रेन

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     02-11-2022

अंग्रेजों के जमाने के निर्मित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चार माह बाद फिर से छुक-छुक सुनाई दी। नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो ट्रेनें बुधवार को दौडऩा शुरू हो गईं। हालांकि पहले दिन ट्रेन चलने का लोगों को पता नहीं था, जिसके चलते रेलवे स्टेशंस पर इक्का-दुक्का ही सवारियां चढ़ीं।

नूरपुर रोड में गाडिय़ों की साफ-सफाई के लिए एक शैड बनाया और इसके बाद रेल विभाग ने अक्तूबर महीने में इस मार्ग पर एक ट्रायल इंजन भेजा। उसके बाद सात डिब्बों की ट्रेन भी ट्रायल के लिए भेजी, जो कि सफल रही।

उधर, मंडल रेलवे प्रबंधक फिरोजपुर सीमा शर्मा ने बताया कि नूरपुर रोड स्टेशन पर रेलगाडिय़ों की मरम्मत के लिए रेल सर्विस केंद्र तैयार हो गया है। आज से दो रेलगाडिय़ां चलाने की अनुमति दे दी गई है।