नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल की बेटी का डंका , जीता कांस्य पदक
सिरमौर के गिरिपार की वन रक्षक बबीता ने 200 मीटर दौड़ में प्रदेश को दिलाया पदक
सिरमौर के गिरिपार की वन रक्षक बबीता ने 200 मीटर दौड़ में प्रदेश को दिलाया पदक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-11-2021
जिला सिरमौर की बेटी ने एक साबित कर दिया है की बेटियां वास्तव में ही अनमोल होती है। जिला के गिरिपार क्षेत्र के टटियाना की रहने वाली वन रक्षक बेटी ने न केवल सिरमौर का बल्कि हिमाचल का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश के बनारस में चल रही नेशनल मास्टर्स गेम्स में एथलेटिक्स इवेंट मे हिमाचल की फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने 200 मीटर दौड़ में पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
बबीता ने 35 प्लस आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ महिला इवेंट मे 28 राज्यों की एथलीटों के बीच दौड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। विभाग से परमिशन लेकर नेशनल गैम्स में भाग लेने गई बबीता ने अपने इवेंट मे यह उपलब्धि हासिल कर वन विभाग सहित हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।
इस दौड़ मे उनके साथ उड़ीसा, कोलकाता, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा आदि विभिन्न राज्यों की एथलीट शामिल हुई। जिसमे हिमाचल की बेटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गोर हो कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के टटियाणा की रहने वाली बबीता शर्मा फाॅरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। वन्य जीवों और वनों की रक्षा करने के लिए वह अकेली भी कई दिनों तक जंगल में रहती है जिस कारण उन्हें शेरनी के नाम से भी जाना जाता है।
खेलों के प्रति उनकी रुचि इस कदर है कि वह कई किलोमीटर जंगल का रास्ता पैदल तय कर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची है। और अब इस बार नेशनल लेवल पर पदक हासिल कर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बनारस में यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवम्बर तक चल रही है।