यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 14-04-2023
हिमाचल प्रदेश में हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को चंबा पुलिस ने पठानकोट-चंबा हाईवे पर मौजूद बनीखेत टोल बैरियर से पकड़ा। दोनों से पुलिस को 22.20 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि एएसपी एंडी नारकोटिक्स कांगड़ा कुलभूषण वर्मा ने की।
बताते है कि पुलिस के एएनटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि पठानकोट से आ रही एक कार में 2 लोग सवार हैं और वे चिट्टा लेकर चंबा आ रहे हैं। सूचना मिलते ही एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचसी रॉकी कुमार , एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व संजय कुमार ने पठानकोट-चंबा हाईवे पर बनीखेत टोल पर नाका लगाया। पठानकोट से एक टोयोटा कार नंबर एचआर 26 बीके -1271 आई।
नाके पर मौजूद टीम ने कार को रुकवाया तो कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों कार सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम 28 वर्षीय शकिनी कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी गांव सानोली जिला पानीपत और अनुरोध कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव सानोली बताया। पुलिस के शंका के आधार पर कार की तलाशी ली तो चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नशीला पदार्थ जब्त किया और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करने में जुट गई है।