पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम : डीसी

ऊना के मीडियाकर्मियों के लिए प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के सौजन्य से आज ऊना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत

पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम : डीसी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   15-03-2022

ऊना के मीडियाकर्मियों के लिए प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के सौजन्य से आज ऊना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। 

इस अवसर पर जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पीआईबी केंद्र सरकार व राज्य द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार के विकास एजेंडे को मजबूत करने के लिए तथा आम जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लिए पीआईबी का मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। यह कार्यशाला ग्रामीण व शहरी स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों और पीआईबी की कार्य प्रणाली की जानकारी स्थापित करने का अच्छा मंच है।

राघव शर्मा ने कहा कि पीआईबी संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रैस विज्ञप्ति, फीचर, फोटो आदि समस्त पत्रकारों को वेबसाइट पर डेटाबेस के माध्यम से सूचना पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। 

इस अवसर पर उप निदेशक पीआईबी शिमला तारिक अहमद राठर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी अरूण पटियाल, सहायक निदेशक पीआईबी सुखचैन सिंह सहित जिला ऊना के प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।