यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-01-2022
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पंजाब सरकार हमले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि मोदी को देश में खतरा पैदा कैसे हो गया जब वह पाकिस्तान में बिरयानी खाने गए तब उनकी सुरक्षा खतरे में नही पड़ी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सीएम को प्रदेश चलाना चाहिए। सीएम ने पीएम की सुरक्षा पर स्वयं ही जांच शुरू कर दी है। उनके पास साक्ष्य है तो उन्हें इन्हें गठित कमेटी को देना चाहिए। बीजेपी इस मामले को मुद्दा बनाकर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में असुरक्षित हैं और जब वह पाकिस्तान में बिरयानी खाने चले गए तब उन्हें डर नहीं लगा। देश मे किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहती है इससे किसे को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड के मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम स्थगित किए।
सीएम ने भी कार्यक्रम रद्द करने की बात कही लेकिन बावजूद इसके कार्यक्रम किये जा रहे हैं और भीड़ जुट रही है। नियम बनाकर सरकार स्वयं कानूनों का उल्लंघन कर रही है। सरकार को सबक लेकर आम जनता पर बंदिशें थोपने के साथ स्वयं भी नियमों का पालन करना चाहिए।