पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं के हो रहे उत्पीडऩ को लेकर सीएम को भेजी पाती

पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं के हो रहे उत्पीडऩ को लेकर सीएम को भेजी पाती

 एसोसिएशन ने लिखा सीएम को खुला पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  19-05-2021

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद अतरिक्त सहायक अभियंता/ कनिष्ठ अभियंता आईटीआई /नान आईटीआई एसोसिएशन  के संयोजक इंजीनियर जेसी शर्मा ने पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं के हो रहे  उत्पीडऩ को लेकर सीएम को खुला पत्र लिखा है। शर्मा ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं का उत्पीडन हो रहा है।  

यह श्रेणी पहले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन का हिस्सा हुआ करती थी । उस यूनियन में एक ही वर्ग का बोलबाला था और उसी श्रेणी के कर्मचारी हावी रहते थे । सन्  1998, में भाजपा की सरकार   प्रेम कुमार धूमल जी के नेतृत्व में थी और मुझे भारतीय मजदूर संघ द्वारा अपनी विचारधारा के लोगों को जोडऩे के बारे में कहा गया।

मैंने सोलन में तकनीकी कर्मचारी संघ की आधारशिला रखी और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा किया और एक बहुत बड़ा संगठन खड़ा कर दिया। इससे पहली बार भारतीय मजदूर संघ को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में जगह मिली और तब के मुख्यमंत्री प्रो.धूमल  की सरकार से हमें बहुत कुछ मिला और हमें एहसास होता था कि यह हमारी अपनी सरकार है।  

इसके बाद मैंने पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं का अलग संगठन हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद अतिरिक्त सहायक अभियंता/ कनिष्ठ अभियंता आईटीआई /नान आईटीआई एसोसिएशन बनाई।   इस बार भी हमने प्रदेश के कोने कोने में घूम कर भाजपा के लिए वोट मांगे कि अपनी सरकार आएगी और मैं आप लोगों के काम सरकार से करवाऊंगा, लेकिन आज तक सिवाए निराशा के इलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा।

सरकार बनने के बाद 4-5 बार आपसे मिले  और महाधिवेशन के लिए आपसे समय की मांग की एक बार आपने हां भी कर दी और फिर न कर दी, जिससे पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं में निराशा हुई। आपके निर्देश पर बोर्ड मैनेजमेंट के साथ इस संगठन की 3 बैठक भी हुई और 4-5 मांगे भी मानी गई, जिनका लिखित भरोसा भी दिया गया, परंतु अभी तक कोई करवाई नहीं हुई और प्रबंध निदेशक कल्टा जी रिटायर्ड हो गये और ईं आर. के. शर्मा जी नए प्रबंध निदेशक बने।

जब हम उनसे मिले की हमारी मानी हुई मांगों के आदेश किए जाए तो उन्होंने साफ कहा कि आपने तत्कालीन प्रवंध निदेशक  से क्यों नहीं करवाए और आज भी हम शून्य पर खड़े है।

शर्मा ने पत्र में कहा कि संघ ने बड़ी खुशी जताई जब आपने हमारी ही श्रेणी से बने विधायक सुख राम चौधरी जी को ऊर्जा मंत्री बना दिया और हमने ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी   से अधिवेशन का समय मांगा और उन्होंने 28 फरवरी 2021 का समय दे दिया।

हमने 28 फरवरी 2021 को सोलन में बहुत बड़ा अधिवेशन का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के कोने कोने से पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया। इसमें  मंत्री द्वारा हमारी सभी मांगे उचित ठहराई गई। मंत्री   ने  2 महीने के अंदर अंदर सभी मानी हुई मांगो के आदेश की घोषणा स्टेज से की गई, उनके साथ बोर्ड प्रबंध निदेशक आरके शर्मा जी भी साथ थे और उन्होंने भी हमे आश्वासन दिया था।  मुख्यमंत्री जी अब न ही मंत्री जी मिलते है और न ही फोन उठाते है।  अत: हम अपनी समस्याएं किस को सुनाएं। हमारी मांगे जस की तस है।