प्राइवेट बस ऑपरेटर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
टैक्स माफ़ करने की उठाई मांग, मांगे ना मानी तो करेंगे आंदोलन
विनोद कुमार - शिमला 30-04-2021
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बसों में 50 प्रतिशत सवारियां बिठाए जाने का फैसला प्राइवेट बस ऑपरेटर को रास नहीं आ रहा है। प्राइवेट ऑपरेटर्स का कहना है कि पहले ही बसें घाटे में चली है।
सरकार द्वारा हरेक वर्ग को सहायता की जा रही है प्राइवेट बसों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनका कहना है कि न तो कोई आश्वासन दिया जाता है किसी भी बैठक में बस ऑपरेटर के बारे में चर्चा नहीं की जाती।
सरकार के इस रवैये को देखते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर पूरी तरह से 3 मई को बसें बंद कर देंगे। और तब तक बसें बंद रहेगी ज़ब तक परिवहन मंत्री आश्वासन नहीं देते की उनके विषय में चर्चा की जाएगी और टैक्स माफ़ किया जाएगा।
यदि मांगे नहीं मानी जाती तो आने वाले समय में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा, भूख हड़ताल, धरने आदि पुरे हिमाचल में किये जाएंगे।