परीक्षाओं के दौरान NSUI की सरकार से अतिरिक्त बसें लगाने की मांग,1 जुलाई से होगी परीक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-06-2021
आगामी 1 जुलाई से प्रदेश में कॉलेज की परीक्षाएं शुरू हो रही है परीक्षाओं को देखते हुए एनएसयूआई जिला सिरमौर ने मांग की है कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में सरकार छात्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाए।
NSUI राजगढ़ कैंपस के अध्यक्ष संजय राणा ने बताया कि सिरमौर जिला में कई ऐसी दुर्गम क्षेत्र है जहां पर्याप्त मात्रा में बसे नहीं है इन क्षेत्रों में संगडाह, हरिपुरधार, राजगढ़ आदि क्षेत्र शामिल है।
ऐसे में एनएसयूआई द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि इन क्षेत्रों में छात्रों के लिए बसों की अतिरिक्त व्यवस्था परीक्षाओं के दौरान की जाए क्योंकि मौजूदा में पर्याप्त मात्रा में बसे नहीं चल रही है और जो बसें चल रही है।
उनमें भी मात्र 50% सवारियां बैठाई जा रही है ऐसे में परीक्षाओं के दौरान छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एनएसयूआई ने उम्मीद जताई कि सरकार छात्रों की समस्या पर ध्यान देंगी और छात्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगी।