प्रदेश के लाहौल-स्पीति व कुल्लू समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज

प्रदेश के लाहौल-स्पीति व कुल्लू समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-03-2023

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। 

ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से भी आवाजाही ठप हो गई है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।

इसके अलावा 139 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं। सबसे ज्यादा 106 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। चंबा में सात व कुल्लू जिले में दो सड़कें बाधित हैं।  

इसी तरह डलहौजी उपमंडल में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 40, कुल्लू 28 और पांवटा साहिब उपमंडल में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे। चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर उपमंडल में 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।

मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी से जिला कुल्लू में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अटल टनल के दोनों छोर पर हुई ताजा बर्फबारी से टनल सभी तरह के वाहनों के लिए अवरूद्ध हो गई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 4.9, सुंदरनगर 10.1, भुंतर 8.1, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 12.7, नाहन 12.5, केलांग 3.2, पालमपुर 10.0, सोलन 8.0, मनाली 4.0, कांगड़ा 12.0, मंडी 9.6, बिलासपुर 11.5, हमीरपुर 11.9, चंबा 10.6, डलहौजी 3.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.4, कुकुमसेरी माइनस 0.4, नारकंडा  माइनस 0.2, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 6.8, धौलाकुआं 12.4 बरठीं 11.7, पांवटा साहिब 12.0 और सराहन में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।