हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को झटका :एलपीजी सिलिंडर 50 और व्यावसायिक 350 रुपये हुआ महंगा

रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए

हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को झटका :एलपीजी सिलिंडर 50 और व्यावसायिक 350 रुपये हुआ महंगा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       01-03-2023

रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं। हिमाचल में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। 

व्यावसायिक गैस सिलिंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपये तय हुआ है। राजधानी शिमला में मार्च के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 1150 रुपये तय हुआ है। 55 रुपये घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं। 

व्यावसायिक सिलिंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की संभावना बन गई है। इस माह होली का पर्व ही है। ऐसे में रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए पकवान और मिठाइयां खरीदना भी महंगा हो सकता है।

उधर, गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। 

मुकेश ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी गैस सिलिंडरों के दामों में बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को झटका :एलपीजी सिलिंडर 50 और व्यावसायिक 350 रुपये हुआ महंगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 

रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं। हिमाचल में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। 

व्यावसायिक गैस सिलिंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपये तय हुआ है। राजधानी शिमला में मार्च के दौरान घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 1150 रुपये तय हुआ है। 55 रुपये घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं। 

व्यावसायिक सिलिंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की संभावना बन गई है। इस माह होली का पर्व ही है। ऐसे में रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए पकवान और मिठाइयां खरीदना भी महंगा हो सकता है।

उधर, गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। 

मुकेश ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी गैस सिलिंडरों के दामों में बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।