प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर लगे कम्प्यूटर शिक्षकों का 500 रुपए बढ़ेगा मानदेय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-06-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर लगे कम्प्यूटर शिक्षकों का 500 रुपए मानदेय बढ़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईटी शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की थी, इस घोषणा पर अब सरकार कार्य कर रही है।
वहीं लंबे समय से मानदेय की मांग कर रहे कम्प्यूटर शिक्षकों को राहत मिलेगी। बता दें कि इस बार आईटी शिक्षकों का यह मामला कैबिनेट की बैठक में जाएगा।
कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इन शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय इसी साल से मिलना शुरू हो जाएगा। प्रदेश में आउटसोर्स पर करीब दो हजार से ज्यादा शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं। दरअसल इन शिक्षकों को 15 हजार के करीब मानदेय हर माह मिलता है।