प्रदेश भर में मॉडल बनेगा पांवटा क्षेत्र , किरनेश जंग ने संकल्प पत्र में ज्वलंत मुद्दे किए शामिल
पांवटा साहिब का हर हाल में विकास हो हमारा यही प्रयास है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सुंदर, सशक्त और सुरक्षित बने
पांवटा साहिब का हर हाल में विकास हो हमारा यही प्रयास है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सुंदर, सशक्त और सुरक्षित बने। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने कही।
युवा एवं रोजगार के लिए
- स्थानीय योग्य युवाओं को निजी क्षेत्र में 70% पदों पर रोजगार के उनके हक का पूर्ण अवसर मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा ।
- सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के साथ रोजगार में कोई भेदभाव नहीं होगा उन्हें पूर्ण अवसर प्राप्त होंगे।
- रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाए जाएँगे।
- पांवटा साहिब में एक आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
- हमारे युवा फार्मेसी में डिग्री डिप्लोमा कर सकें इसके लिए विशेष तौर पर सरकारी संस्थान खोला जाएगा।
- पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए आधुनिक लाइब्रेरियां खोली जाएंगी।
- हर पंचायत में एक ओपन जिम बनाया जाएगा।
बिजली पानी और सड़क के लिए
- हर घर तक पेयजल पहुँचे ये सुनिश्चित किया जाएगा।
- हर क्षेत्र को नियमित और बिना कटौती के बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
- जहां पुलों की चौड़ाई कम है और सिर्फ एक गाड़ी निकलती है, उन सभी पुलों की चौड़ाई बढाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी।
- जहां पर सफाई कर्मचारियों के लिए सीवरेज सफाई करना जोखिम का काम है वहा आधुनिक मशीनों और तकनीक के जरिये सफाई की स्थाई व्यवस्था की जाएगी।
- नई फोरलेन सड़क (पांवटा-सतोन) बनने से जहां भी गांव या शहरी आबादी के रास्ते बंद हुए हैं, उनके लिए उचित स्थान से रास्तों का बंदोबस्त किया जाएगा।
- यमुना किनारे से कचरे को हटा कर उसको वेस्ट मैनज्मेंट के ज़रिए उपयोगी बनाया जाएगा।
चिकित्सा
- कैंसर पीड़ित मरीजों को पांवटा में ही इलाज मिल सके इसके लिए हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी।
- पांवटा सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। सिटी स्कैन व अल्ट्रसाउंड डाक्टर उपलब्ध कराए जाएँगे। सभी 52 दवाएं अस्पताल में फ्री मिलें ये सुनिश्चित किया जाएगा।
- जहां भी जरूरी होगा या जनता की मांग होगी हेल्थ सब सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा , कृषि , बागवानी , उद्योग , महिलाओं , ट्रांसपोर्ट आदि पर भी विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है।