प्रदेश में कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत शुरू हुए स्कूल, सैनिटाइज करने के बाद ही हुई एंट्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-08-2021
सिरमौर जिला के स्कूलों में पहले दिन कम संख्या में इन कक्षाओं के छात्र स्कूल पहुँचे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर नाहन के प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया।
स्कूल में दाखिल होने से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। स्कूल में तीनों कक्षाओं के बच्चों की एंट्री अलग-अलग निर्धारित समय पर की गई साथ ही तीनों कक्षाओं की छुट्टी भी 10-10 मिनट के अंतराल में की जानी सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि सुबह व शाम 2 वक्त स्कूल के सभी कमरों को सैनिटाइज किया जाएगा इसके साथ साथ इन तीनों ही कक्षाओं की लंच ब्रेक भी अलग-अलग समय में दिया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। स्कूल में सभी छात्रों व अध्यापकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है।
लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्हें बुलाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है साथ ही पढ़ाई में जो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वह भी दूर होंगी।
बच्चो ने बताया कि स्कूल में पहले दिन स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम है लेकिन आने वाले दिनों में सभी बच्चे स्कूल में उपस्थित होंगे उन्होंने बताया कि स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है।